झारखंड में भाजपा का दिग्गज संपर्क अभियान: झामुमो के दो वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल

Published Date: 31-08-2024

रांची:झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक महत्वपूर्ण संपर्क अभियान शुरू किया है, जिसके तहत पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दो वरिष्ठ नेताओं को अपने पाले में शामिल किया है।

लोबिन हेंब्रम ने की भाजपा में शामिल होने की घोषणा

रांची में आयोजित एक समारोह में झामुमो के दिग्गज नेता और संथाल के “एंग्री ओल्ड मैन” के रूप में मशहूर लोबिन हेंब्रम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर विश्वास जताते हुए भाजपा में शामिल हुए हैं। लोबिन ने अपने गुरु का भी उल्लेख करते हुए कहा कि “मैं आज भी उनका भक्त हूं। उन्होंने उंगली पकड़कर मुझे राजनीति सिखाया।”

चंपाई सोरेन ने भी किया भाजपा में शामिल

इससे पहले, 30 अगस्त को झामुमो के पूर्व मुख्यमंत्री और कदावर नेता चंपाई सोरेन ने भी भाजपा में शामिल होने की घोषणा की थी। उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद झामुमो पर जमकर निशाना साधा और कहा कि “जिस संगठन को खून-पसीने से सींचा, वहां मुझे अपमानित किया गया।” चंपाई ने भाजपा को आदिवासियों के विकास और सम्मान का एकमात्र साधन बताया।

झामुमो के लिए बड़ा झटका

यह घटनाक्रम झामुमो के लिए एक बड़ा झटका है, जिससे पार्टी की स्थिति और भी कमजोर हो सकती है। लोबिन हेंब्रम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था, जब उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।

भाजपा का संपर्क अभियान

भाजपा का यह संपर्क अभियान झारखंड में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने का प्रयास है। पार्टी इन दिग्गज नेताओं के माध्यम से आदिवासी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। लोबिन और चंपाई दोनों ही राज्य में प्रमुख आदिवासी नेता माने जाते हैं।
बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार के मामले नहीं रुक रहे? अब जिला हॉस्पिटल में मासूम के साथ रेप, नदिया में भी नाबालिग से दुष्कर्म

पश्चिम बंगाल: राजधानी कोलकाता में सरकारी आरजी अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के बाद भी बंगाल में महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले रुक नहीं रहे हैं। ताजा दो मामले ने एक बार फिर से बंगाल को झकझोर दिया है। वहीं ममता बनर्जी सरकार और पुलिस की कार्यशैली को कठघड़े में खड़ा किया है। हावड़ा जिला हॉस्पिटल में मासूम से यौन शौषण का मामला सामने आया है। इस मामले में अस्पताल के ही आरोपी आई टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं नादिया के कृष्णगंज के भजनघाट में एक नाबालिग से एक शख्स ने रेप किया और फिर धमकी भी दी।

वहीं राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी समेत विपक्ष ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी ममता बनर्जी से इस्तीफे क…

Related Posts

About The Author