नवल रश्मि एक नई भोर के तत्वावधान में हुआ शानदार कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

*शायर असलम बेताब की किताब उरूज-ओ-जवाल का लोकार्पण। – असलम बेताब को दिल्ली के कई शायरों ने दी मुबारकबाद, सुनाया कलाम

नवल रश्मि एक भोर नई ,उर्दू हिन्दी एकता अंजुमन और सुरभि म्यूज़िक स्टूडियो के तत्वावधान में एक शानदार कवि सम्मेलन एवम मुशायरे का आयोजन आज 01 सितंबर को सुरभि म्यूजिक स्टूडियो F- 108, राजेन्द्रा पार्क एक्सटेंशन नांगलोई, दिल्लीना में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कवि अनिल मीत ने की एवम मुख्य अतिथि रहे डॉ माजिद देवबंदी साहब ,विशिष्ट अतिथि रहे उस्ताद शायर जनाब मंगल नसीम साहब । एवम साहित्यकार सविता चड्ढा जी ,सारस्वत अतिथि श्री संदीप गुप्ता शजर रहे।
मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित के बाद मां शारदे की वंदना कवयित्री कुसुम सिंह सुनैना ने की।
सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान मंच के पदाधिकारियों निधि भार्गव, राजीव तनेजा, महेश वर्मा, कुसुम सिंह संजीव कुमार और असलम बेताब ने किया। इस अवसर पर शायर असलम बेताब की नई किताब “उरूज-ओ-जवाल” का लोकार्पण साहित्यकारों के कर कमलों द्वारा किया गया एव॔ सभी साहित्यकारों ने किताब के रचनाकर असलम बेताब को अपनी शुभकामनाएं दीं। साथ ही नवल रश्मि एवम सुरभि स्टूडियो द्वारा शायर असलम बेताब को दाग़ देहलवी सम्मान से भी सम्मानित किया गया। सभी कवि-कवयित्रियों ने असलम बेताब की शायरी की तारीफ़ की और दुआओं से नवाज़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश मीत ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक मैत्रेय, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माजिद देवबंधी, मंगल नसीम एवं डॉ. सविता चड्ढा की की गरिमामयी उपस्थिति रही। मंच का शानदार संचालन कवि महेश वर्मा एवम रजनी राजबाला ने संयुक्त रूप से किया। काव्य पाठ करने वालों में दिल्ली-एनसीआर से आए लगभग चालीस से अधिक कवि-कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। इन कवि-कवयित्रियों में माजिद देवबंदी, मंगल नसीम, डॉ. सविता चड्ढा, मीत, मुकेश मीत, असलम बेताब, संजय कुमार गिरि, जावेद अब्बासी, मधु लवाना, संजय जैन, भूपेंद्र राघव, रजनीश त्यागी, सुनीता सिंह, प्रभाकर, सीमा वत्स के अलावा दूसरे कवि-कवयित्री शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में नवल रश्मि की अध्यक्षा निधि भार्गव ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Related Posts

About The Author