यमुनानगर, 4 सितम्बर: डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पीओ व एपीओ के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया बुधवार को जिला सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में पूरी की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद अब चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दूसरा रेंडमाइजेशन किया जाएगा। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाती है। उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव की तैयारी काफी बेहतर चल रही हैं और चुनाव आयोग की तरफ से मिलने वाले दिशा-निर्देशों को तय समय में पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 979 पोलिंग बूथ बनेगे। रवानगी के समय ही पोलिंग पार्टियों को उनका मतदान बूथ पता चलेगा। रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाती है।
इस अवसर पर एडीसी एवं आरओ यमुनानगर आयुष सिन्हा, एसडीएम एवं आरओ जगाधरी सोनू राम, एसडीएम एवं आरओ बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम पीयूष गुप्ता, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, डीआईओ विनय गुलाटी, नायब तहसीलदार (इलेक्शन) गुलशन कुमार सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।