जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार विधानसभा चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी

यमुनानगर, 6 सितम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 की नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन जिले की 07 साढौरा (एससी) विधानसभा क्षेत्र, 08 जगाधरी विधानसभा क्षेत्र, 09 यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र व 10 रादौर विधानसभा क्षेत्र में 6 सितम्बर को कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन कक्ष से 100 मीटर के दायरे में वाहन लाने पर प्रतिबंध रहेगा व नामांकन के वक्त नामांकन करने वाले व्यक्ति के साथ केवल चार व्यक्तियों को नामांकन कक्ष में आने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन जिस बिल्डिंग में होगा वह पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव नामांकन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी तथा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। इसी प्रकार 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे और 5 अक्टूबर को मतदान एवं 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Related Posts

About The Author