अवैध नशा तस्करों पर प्रहार करते हुए 33 किलो 900 ग्राम चरस सहित तीन नाबालिग लड़कियों व एक युवक को किया गिरफ्तार।
यमुनानगर : यमुनानगर पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में अवैध नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अवैध नशा तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के तहत किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों की खरीद फरोक्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों व एक युवक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
अपराध शाखा -1 इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन के माध्यम से एक युवक तीन नाबालिग लड़कियों के साथ अवैध नशीला पदार्थ चरस की खेप लेकर आ रहा हैं। सूचना के आधार SI धर्मपाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन चौक के नजदीक से तीन नाबालिग लड़कियों सहित एक युवक को क़ाबू किया। पूछताछ पर जिनकी पहचान बिहार के बेतिया जिला शिवा घाट टंगरिया निवासी राजबाली पुत्र अमिका शाह के रूप में हुई । राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में महिला पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तीनों नाबालिक लड़कियों के बैगो से प्रत्येक बैग से 5/5 किलो व राजबाली से 18 किलो 900 ग्राम नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई । आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर तीनों नाबालिग लड़कियों को प्रिंसिपल जुनाईल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया। आरोपी राजबाली को न्यायालय में पेश किया गया । फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।