जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना केन्द्रों का दौरा

*व्यवस्थाओं का लिया जायजा, स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था

यमुनानगर, 6 अक्टूबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया ने विधानसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना के लिए बनाये गए मतगणना केंद्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चारों विधानसभा के लिए बनाए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र 07-सढौरा (अ.जा.) , 08-जगाधरी, 09 यमुनानगर तथा 10-रादौर का मतगणना केन्द्र आईटीआई यमुनानगर में बनाया गया है। उन्होंने मतगणना के कार्य से जुड़े सभी अधिकारी/कर्मचारी को अपनी-अपनी ड्यूटी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने के लिए कहा, मतगणना के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाना हम सब की साझी जिम्मेदारी है इसलिए एक टीम की भांति कार्य करें। इसी प्रकार मतगणना के कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कार्यरूप में परिणत करें। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

Related Posts

About The Author