यमुनानगर जिले में विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न : जिला निर्वाचन अधिकारी

यमुनानगर, 8 अक्तूबर-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिले में विधानसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना आईटीआई परिसर यमुनानगर में मतगणना पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो गई है। उन्होंने मतगणना में सहयोग एवं शांति बनाए रखने के लिए सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों का धन्यवाद करते हुए जिला वासियों को बधाई दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के तहत जिला यमुनानगर की चारों विधानसभाओं की हुई मतगणना में सढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रेणू बाला विजयी रही उनको 57248 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार बलवंत सिंह को 55608 वोट मिले, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार अकरम खान विजयी रहे उनको 67094 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार कंवर पाल 60313 वोट मिले, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार घनश्याम दास अरोड़ा विजयी रहे उनको 72967 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रमन त्यागी को 50455 वोट मिले तथा रादौर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार श्याम सिंह राणा विजयी रहे उनको 73117 वोट मिले, जबकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बिशन लाल सैनी को 59868 वोट मिले। विजेता उम्मीदवारों को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा विजयी प्रमाण पत्र दिए गए।

Related Posts

About The Author