जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर गोलाबारी की

Published Date: 28-10-2024

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर  के अखनूर में आतंकियों  ने सेना के काफिले पर गोलाबारी की। इस घटना के बाद इलाके में बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या 3 से 4 बताई जा रही है, जो कि कयास लगाए जा रहे हैं कि स्थानीय मंदिर के आसपास छिपे हुए हैं।

हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमों ने मिलकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आज सुबह करीब 7 बजे घात लगाकर बैठे 3 अतंकियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग की। यह घटना अखनूर के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास बताई जा रही है। हमले के बाद 32 फील्ड रेजिमेंट ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।

वहीं, आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर में 20 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले की जांच के दौरान खुफिया जानकारी की कमी और नियंत्रण रेखा पर पिछले एक साल से निगरानी व्यवस्था को चकमा देकर घुसपैठ होने की जानकारी सामने आई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। गगनगीर में हुए हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और बिहार के दो मजदूरों सहित सात लोगों की जान चली गई थी। गगनगीर हमले ने कश्मीर में स्थानीय युवकों के आतंकवादी समूहों में शामिल होने की ‘‘गुप्त प्रवृत्ति’’ के बारे में चिंता पैदा कर दी है।

Related Posts

About The Author