छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 3 इनामी नक्सली सहित 19 गिरफ्तार

Published Date: 29-10-2024

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 इनामी नक्सली कमांडरों सहित कुल 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुकमा जिले के भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाकर इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए तीनों इनामी नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र के गोमपाड़ और भंडारपदर गांव के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने पर 27 अक्टूबर को जिला बल और CRPF की ज्वाइंट टीम को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने भंडारपदर गांव के जंगलों में घेराबंदी कर 5 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस साल फरवरी के महीने में बिजली मिस्त्री पोड़ियाम जोगा की हत्या करने तथा सितंबर में पुलिस मुखबीरी के आरोप में गांव के ही ओयामी पाण्डू की हत्या की घटना में शामिल होने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 3 नक्सलियों के खिलाफ 2022 में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि एक दूसरी घटना में जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि के बारे में इनपुट मिलने पर 27 अक्टूबर को ज्वाइंट टीम ने घेराबंदी कर 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने जानकारी दी कि सुरक्षबलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया कि जब नक्सलियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में बारूदी सुरंग लगाने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार को सभी नक्सलियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में लगातार स्पेशल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

Related Posts

About The Author