एलएसी पर मिलेंगे भारत-चीन के लोकल मिलिट्री कमांडर, शुक्रवार से शुरू होगी पेट्रोलिंग

Published Date: 30-10-2024

लद्दाख : ईस्टर्न लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर देपसांग और डेमचॉक में आज भारत और चीन  के लोकल मिलिट्री कमांडर  मिलेंगे। शुक्रवार से दोनों जगह पेट्रोलिंग  शुरू होगी। देपसांग में कल डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन  पूरा हो गया था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से डेमचॉक में एरियल वेरिफिकेशन नहीं हो पाया है। डेमचॉक में एरियल वेरिफिकेशन आज किया जाएगा।

भारत  और चीन के बीच बनी सहमति के मुताबिक देपसांग और डेमचॉक में डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन 29 अक्टूबर तक पूरा करना था। मंगलवार शाम तक दोनों जगहों से टेंट और टेंपरेरी स्ट्रक्चर हटा लिए गए थे। जहां पर गाड़ियां और सैनिकों को पीछे करना था, वह भी पूरा हो गया है। डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन साथ-साथ चल रहा था। मंगलवार को देपसांग में यूएवी के जरिए एरियल वेरिफिकेशन पूरा हो गया था।

ऐसे में बृहस्पतिवार यानी 31 अक्टूबर से पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी। इस दौरान सैनिकों की ज्वाइंट पेट्रोलिंग नहीं होगी यानी दोनों देशों के सैनिक एक साथ पेट्रोलिंग नहीं करेंगे। थोड़े टाइम गैप के साथ एक ही दिन में दोनों देशों के सैनिक पेट्रोलिंग पर जा सकते हैं। इसे लेकर भी आज भारत और चीन की सेना के लोकल मिलिट्री कमांडर मिलेंगे तब बातचीत होगी। अब दोनों देशों के सैनिक उन सभी जगहों पर पेट्रोलिंग कर सकेंगे जहां अप्रैल 2020 से पहले करते रहे हैं। इसके साथ ही देपसांग और डेमचॉक में अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति की बहाली हो जाएगी।

Related Posts

About The Author