आचार संहिता उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने मनप्रीत बादल और राजा वड़िंग को नोटिस जारी किया

Published Date: 12-11-2024

गिद्दड़बाहा (मुक्तसर साहिब) :  पंजाब के गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग के पति कांग्रेस के प्रदेश प्रधान और सांसद राजा वडिंग और बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत बादल को नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार दोनों पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।

चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं को 24 घंटे में जवाब दाखिल करने को कहा है। दरअसल, भाजपा नेता मनप्रीत बादल ने कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान वहां पर मौजूद लोगों को केंद्र में नौकरी दिलाने की बात कहीं थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब रोडवेज का जीएम उन्हें जानता है। वहीं, रेलवे में नौकरी लगवा देंगे। कुछ दिन रेलवे मंत्री बरनाला में रहेगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी। हालांकि मनप्रीत बादल ने बाद में कहा था कि वह युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए सी पाइंट सेंटर की बात कर रहे थे। जहां पर युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है।

वहीं, कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मस्जिद में जाकर चुनाव प्रचार करने का आरोप है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से हुई थी। राजा वड़िंग ने खुद इस संबंधी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। भाजपा ने इस मामले को लेकर खूब तंज कसे थे।

Related Posts

About The Author