ड्यूटी टाइम पूरा होने पर  पायलट छोड़कर चले गए इंटरनेशनल फ्लाइट

Published Date: 19-11-2024
जयपुर : पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान AI-2022 के यात्री रविवार रात से सोमवार रात तक करीब 9 घंटे जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहे। खराब मौसम के कारण विमान दिल्ली नहीं पहुंच पाया और जयपुर डायवर्ट किया गया। इसके बाद पायलट ने ड्यूटी टाइम पूरा होने का हवाला देते हुए विमान छोड़ दिया, जिससे सभी यात्री फ्लाइट में ही फंस गए।
एक यात्री अखिलेश खत्री के अनुसार, विमान रविवार रात 10 बजे पेरिस से रवाना हुआ था और सोमवार सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम के कारण विमान दिल्ली नहीं उतर सका और दोपहर 12:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उड़ान के लिए क्लियरेंस मिलने का इंतजार किया, लेकिन देर शाम तक क्लियरेंस नहीं मिलने पर उन्होंने विमान छोड़ दिया।
इस घटना से यात्रियों में काफी गुस्सा है। वे एयरलाइन की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि एयरलाइन ने उन्हें कोई उचित व्यवस्था नहीं दी। उन्हें बस से दिल्ली भेजा गया, लेकिन उन्हें होटल में ठहराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। एयर इंडिया ने इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Related Posts

About The Author