* पंथक मुद्दों पर 2 दिसंबर को होगी पांच सिंह साहिबान की बैठक
अमृतसर : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल से संबंधित लंबित मुद्दों और पंथक मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा के लिए 2 दिसंबर को दोपहर 1 बजे पांच सिंह साहिबान की बैठक बुलाई है। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय की तरफ से शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, 2007 से 2017 तक अकाली सरकार की पूरी कैबिनेट, शिरोमणि अकाली दल की तत्कालीन कोर कमेटी और 2015 वाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिंग कमेटी को 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया है।
इस संबंध में सचिवालय ने संबंधितों को पत्र जारी कर दिए हैं। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को भी सभी सचिवों के साथ श्री अकाल तख्त साहिब के सामने उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरमुख सिंह और तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।