उदयपुर में महाराणा प्रताप के वंशजों में विवाद, हंगामा और पथराव

Published Date: 26-11-2024

महल की विवादित जगह कुर्क

सिटी पैलेस में प्रवेश को लेकर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के बीच उपजा विवाद सोमवार को सड़क पर आ गया। देर रात विवाद इतना बढ़ा कि सिटी पैलेस गेट के बाहर पथराव शुरू हो गया। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने पथराव करने वालों को खदेड़ा। पत्थरबाजी में एक एसआई और 5 अन्य लोग घायल हो गए है। देर रात सवा बजे विश्वराजसिंह मेवाड़ लालघाट से उठकर समोरबाग की तरफ रवाना हो गए और समर्थकों को भी घर जाने के लिए कहा। उधर, कलक्टर ने सहमति न बनने पर देर रातसिटी पैलेस के विवादित हिस्से को कुर्क कर उस पर रिसीवर नियुक्त कर दिया।

दरअसल, पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्रसिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके उत्तराधिकारी के तौर पर सोमवार को चित्तौड़गढ़ में पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद विश्वराजसिंह मेवाड़ उदयपुर पहुंचे थे। यहां पहले से तैनात पुलिस-प्रशासन ने उनके काफिले को समोर बाग मोड़ पर रोक दिया। उनके प्रतिनिधि मंडल की ओर से बातचीत होने पर पुलिस ने तीन वाहनों को बैरिकेडिंग के अंदर प्रवेश दिया। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। आखिर बाद में सभी समर्थक बैरिकेड्स तोड़कर अंदर पहुंच गए।

Related Posts

About The Author