बेअदबी मामले में सुखबीर सिंह बादल दोषी करार, प्रकाश सिंह बादल से भी ‘फक्र ए कौम’ सम्मान वापस लिया

Published Date: 02-12-2024

श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से गले में पहनेंगे तख्ती पहनाई जाएगी, झूठे बर्तन करने होंगे साफ

अमृतसर : अकाली दल की सरकार के वक्त डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुखी राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर बादल और बाकी सिख मंत्रियों को सजा सुना दी गई है। इस मामले को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब पर सोमवार को पांच सिख साहिबानों की मीटिंग हुई।

श्री अकाल तख्त साहिब में व्हीलचेयर पर पहुंचे सुखबीर बादल ने अपनी गलती कबूल ली है। उन्होंने राम रहीम को माफी देना और गोली कांड का गुनाह भी कबूल किया है। सुखबीर बादल ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान हमसे कई गलतियां हुई है। वहीं प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि मुझे पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

सुखबीर बादल को सजा सुखबीर बादल को श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी होगी। इस दौरान उनके गले में तख्ती और हाथ में बरछा रहेगा। ये सजा उन्हें 2 दिन के लिए दी गई है। इसके बाद 2 दिन श्री केसगढ़ साहिब, 2 दिन श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, 2 दिन श्री मुक्तसर साहिब और 2 दिन श्री फतेहगढ़ साहिब में सेवादारों वाला चोला पहनकर हाथ में बरछा लेकर ड्यूटी करेंगे। बादल चोट के चलते ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे। जत्थेदार ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल इन साहिबों में ड्यूटी के बाद एक-एक घंटा लंगर घर में जाकर संगत के जूठे बर्तन साफ करेंगे। साथ ही एक घंटा बैठकर कीर्तन सुनना होगा और श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा। इसके अलावा पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल से फक्र ए कौम सम्मान वापस लिया जाएगा।

सुखबीर के वजीरों को भी सजा- साल 2015 में बादल कैबिनेट मेंबर रहे वह सभी 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक दरबार साहिब के बाथरूम साफ करेंगे। जिसके बाद नहा कर वह लंगर घर में सेवा करेंगे। बाद में श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा। इन्हें भी श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से तख्ती पहनाई जाएगी।

Related Posts

About The Author