श्री दरबार साहिब के बाहर सजा भुगत रहे सुखबीर बादल पर फायरिंग

Published Date: 04-12-2024

*बाल-बाल बचे, सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ा

अमृतसर : अमृतसर  के  श्री दरबार साहिब में सजा भुगत रहे पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को फायरिंग  की गई। हालांकि, इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर बादल को घेरा  हुआ है।

04 December 2024 Amritsar Police arrest a man who attempted to shoot opened fire at Former President Shiromani Akali Dal (SAD) & Former deputy Chief Minister of Punjab, Sukhbir Singh Badal while the latter was performing the duty of ‘Sewadar’ outside the Golden Temple, in Amritsar on Wednesday. Badal, who was sitting in a wheelchair, escaped unhurt as the bullet hit a wall. PHOTO-PRABHJOT GILL

फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान गुरदासपुर  के डेराबाबा नानक के रहने वाले नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है। वह दल खालसा का सदस्य बताया जा रहा है। बादल सुबह अकाल तख्त की सजा भुगतने के लिए पहुंचे थे। वे बरछा पकड़कर घंटाघर के बाहर बैठे हुए थे। तभी उन पर हमला किया गया।

बता दें कि दो दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब पर राम रहीम मामले में 5 सिंह साहिबानों की बैठक हुई, जिसमें उन्हें और शिरोमणि अकाली दल सरकार के दौरान अन्य कैबिनेट सदस्यों को धार्मिक दुराचार के आरोपों के लिए सजा सुनाई गई थी।

Related Posts

About The Author