संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड के बाद राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

Published Date: 19-12-2024

*बीजेपी ने लगाया हत्या की कोशिश का आरोप

नई दिल्ली: संसद में हुए धक्का-मुक्की कांड के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 115, और 117 के तहत मामला दर्ज कराया है।

गुरुवार सुबह संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के सांसदों के बीच बहस के दौरान झड़प हो गई। घटना के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। बीजेपी ने राहुल गांधी पर झड़प के दौरान धक्का देने और हिंसात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, हमने राहुल गांधी के खिलाफ शारीरिक हमला और उकसावे को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। जब एनडीए सांसद शांतिपूर्वक कांग्रेस के झूठ को बेनकाब कर रहे थे, तब राहुल गांधी अपने गठबंधन के सांसदों के साथ हमारे तरफ बढ़े और सिक्योरिटी फोर्सेज के मना करने के बावजूद गुस्से में प्रतिक्रिया दी।

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानने की आदत डाल चुका है। उन्होंने कहा, इस तरह का व्यवहार न केवल लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है, बल्कि संसद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।

दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए इस तरह की साजिश रच रही है।

Related Posts

About The Author