हरियाणा की नई राजधानी : 23 फरवरी को महम चबूतरे की रैली नया इतिहास बनाएगी-संयोजक                      

Published Date: 20-12-2024

हिसार : हरियाणा की नई राजधानी हरियाणा के बीच बनाने के मुद्दे को लेकर चलाए जा रहे स्वाभिमान आंदोलन के लिए आंदोलन  के संयोजक रणदीप लोहचब द्वारा आयोजित बैठक में एकमत से 23 फरवरी को महम चौबीसी चबूतरा मैदान में प्रदेश स्तरीय  रैली की घोषणा करते हुए कहा गया यह रैली नया इतिहास बनाएगी ,आज की बैठक में वक्ताओं ने नई राजधानी तथा अलग हाइकोर्ट हरियाणा के बीच बनाने के लिए स्वाभिमान आंदोलन को सही समय पर सही कदम बताया, 58 साल तक प्रदेश को नई राजधानी अलग हाइकोर्ट से वंचित रखते हुए जनता  की उपेक्षा, उपहास, कठिनाई, तकलीफ तथा हरियाणा की उन्नति,रोजगार एवं विकास में रुकावट पर दुख प्रकट किया गया ,प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि अभी बनने वाला नया विधान सभा भवन चंडीगढ़ में न बनाकर, हरियाणा के सम्मान,स्वाभिमान , समान विकास,सुख,सुविधा,रोजगार,उन्नति  के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश के बीच हिसार महम,जींद भिवानी के बीच में बनाया जाए जहां,प्रदेश की नई राजधानी, अलग हाइकोर्ट बने, यहां एक नया सुंदर आधुनिक वर्ल्ड क्लास का शहर बसाया जाए, पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करे।

रणदीप लोहचब द्वारा छपवाए गए जनता और सरकर के नाम  पत्र में आंदोलन को गांधी जी के सिद्धांत पर चलाने का संकल्प दिलाते हुए कहा गया कि आंदोलन में किसी के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए जाएंगे,किसी के पुतले नहीं जलाए जाएंगे,कहीं कोई रास्ते ,सड़क,रेल नहीं रोकी जाएंगी, जनमत ,न्याय,सत्य के बल पर सरकार से सत्याग्रह किया जाएग प्रदेश के नागरिकों से न्याय के इस मुद्दे पर अपनी क्षमता अनुसार स्वेच्छा से  कार्यक्षेत्र का दायित्व लेकर हर घर से एक नागरिक को जोड़ने का आह्वाहन किया गया,बैठक में अनेक सामाजिक राजनीतिक संगठनों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपने विचार रखे,बैठक में पूर्व मंत्री अतरसिंह सैनी ,पूर्व विधायक रामवीरसिंह पटौदी,पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदोला,पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह सांगवान,, महम चौबीसी के प्रधान सुभाष गोयत प्रधान ने विचार रखे,  पूर्वमंत्री जगन्नाथ के पुत्र जितेंद्रनाथ,पूर्व विधायक मनफूलसिंह फरीदपुर के पुत्र उदयवीरसिंह, कमल सिंह पुत्र जंगबीर पूर्व सांसद, एडवोकेट रणधीर रेदू जींद, कृष्ण सिवाच चौबीसी नेता, संदीप नेहरा निदाना (नेहरा खाप) दलजीत पंघाल किसान नेता, सरबजीत पुनिया सतरोल खाप,कामरेड गुरदित्त सिंह, सुखबीर मीरान, कुलदीप मटौर, पुंडरी से महेंद्र रोड , आंदोलन में हर संभव सहयोग देने की घोषणा की।

Related Posts

About The Author