दिल्ली में 5 नाबालिगों ने युवक पर चाकू से हमला, बचाने आए दोस्त के पिता पर भी ताबड़तोड़ हमला

Published Date: 24-12-2024

नई दिल्ली : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक युवक पर कई बार चाकू से हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, बचाने गए मृतक के दोस्त के पिता पर भी बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ ही घंटों के भीतर 5 नाबालिगों को पकड़ लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि चाकू गोदकर मारने की घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक टीम भेजी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि पवन (45) को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अमन (21) की मौत हो गई है। पुलिस जांच से पता चला है कि यह हमला पहले की रंजिश के कारण किया गया था। अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक अमन अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी स्थित के ब्लॉक की झुग्गी में रहता था। वह अपने भाई के साथ काम करता था। जहांगीरपुरी पुलिस को शाम 6:30 बजे के ब्लॉक की झुग्गी में कुछ लोगों को चाकू मारने की पीसीआर काल मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पाया कि अमन और उसके दोस्त के पिता खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। आनन-फानन इन्हें पास के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमन की हालत गंभीर देखते हुए उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

घर से बाहर निकला ही था कि हो गया हमला
पीड़ित परिवार ने बताया कि अमन चाय पीकर घर से बाहर ही निकला था कि कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया। परिवार का आरोप है कि इस वारदात को आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस कई अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।

Related Posts

About The Author