चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान के बीच होगा ‘महासंग्राम’

Published Date: 24-12-2024

नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा जबकि पाकिस्तान बाकी देशों की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर लंबे समय तक बीसीसीआई और पीसीबी के बीच तनातनी देखने को मिली थी। लेकिन अंत में बीसीसीआई की जीत हुई और भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। अब आईसीसी ने मेगा इवेंट के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कराची में होगा। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें उद्घाटन मैच खेलेंगी। कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं। वहीं, दूसरे ग्रुप में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर में होगा, लेकिन अगर भारत क्वालीफाई कर लेता है तो यह दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। फाइनल मुकाबले के लिए 10 मार्च रिजर्व डे है। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन शहर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।

Related Posts

About The Author