पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन खाई में जा गिरा। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई है और 15 से अधिक जवान घायल बताए जा रहे है। इस हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के मानकोट सेक्टर स्थित बलनोई इलाके में एक भारतीय सेना का वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा। सूत्रों के अनुसार, सेना के जवान वाहन में सवार होकर अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे, जब रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 5 जवानों की मौत हुई है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।