पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में की बड़ी एयरस्ट्राइक से कई गांव तबाह, 15 लोगों की मौत

Published Date: 25-12-2024

काबुल : अफगानिस्तान  में पक्तिका प्रांत के बरमल जिले पर पाकिस्तान ने हवाई हमले  किए। इन हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर की रात को हुए हमलों में लमान समेत सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए।

स्थानीय सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तानी जेट ने भीषण बमबारी की थी। रिपोर्टों के मुताबिक बरमाल में मुर्ग बाजार गांव पूरी तरह से नष्ट हो गया, जिससे मौजूदा मानवीय संकट और बढ़ गया। हवाई हमलों में गंभीर नागरिक हताहत हुए और व्यापक विनाश हुआ, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया।

खामा प्रेस ने बताया कि बचाव कार्य जारी हैं, विवरणों की पुष्टि करने और हमलों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच की आवश्यकता है। हमला किस उद्देश्य से किया गया है इस पर जानकारी जल्द सामने आएगी।

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। मंत्रालय ने कहा कि अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना उनका वैध अधिकार है, और हमले की निंदा करते हुए दावा किया कि लक्षित लोगों में “वजीरिस्तानी शरणार्थी” भी शामिल थे।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था।

Related Posts

About The Author