रमेश पुरी आईडीएसस के नये सेक्रेटरी जनरल नियुक्त

Published Date: 10-01-2025

नई दिल्ली : रमेश कुमार पुरी को भारत में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग की अग्रणी संस्था इंडियन डायरेक्ट सैलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए ) का नया सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किया गया है।

श्री पुरी, एसोसिएशन की समस्त गतिविधियों एवं कार्यकलापों की देखरेख करने के अलावा, इसके परिकल्पित लक्ष्यों, उदेश्यों और मिशन का भी नेतृत्व करेंगे। भारत सरकार में 34 वर्षों से अधिक के विशिष्ट सेवाकाल के दौरान श्री पुरी ने अनेक मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों पर रहते हुये महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।

भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापाीर संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) से संयुक्त निदेशक पद                             

से सेवानिवृत श्री पुरी नीति निर्माण, कार्यक्रम प्रबंधन और अनुसंधान-संचालित अध्ययन में विशेषज्ञता रखते हैं। इस पद पर रहते हुये उन्होंने कई अन्य महत्वपूर्ण पहलों के अलावा प्रस्तावित ई-कॉमर्स नीति और राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका व्यापक अनुभव प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग के विकास और इससे जुड़े मुद्दों में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Related Posts

About The Author