पातड़ां : पातड़ां में किसान संगठनों के संयुक्त फोरम की तरफ से चल रही बैठक को किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल बीच में ही छोड़कर चले गए हैं। उनके जाने के बाद चर्चाओं के दाैर शुरू हो गया है। किसान संगठनों के संयुक्त फोरम द्वारा आज 12 बजे बैठक शुरू की गई और इस बैठक में बलबीर सिंह राजेवाल जोकि संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य नेता हैं, वह इस बैठक में शामिल तो हुए लेकिन बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए।
जाते हुए उन्होंने पत्रकारों से बात भी नहीं की। जबकि अन्य किसान नेताओं ने कहा कि बलबीर सिंह राजेवाल को कोई जरूरी काम था इसलिए उन्हें जाना पड़ा। वैसे बंद कमरे में भी किसान नेताओं ने विचार विमर्श किया और कमरे से बाहर आकर भी विचार विमर्श का दाैर चला। उधर, पंचकूला के सेक्टर 1 के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की बैठक हुई।