निवेशकों के छह लाख करोड़ से अधिक का नुकसान
शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स खुलते ही धड़ाम हो गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.56 अंक की गिरावट के साथ 76,019.04 अंक पर खुला और 45 मिनट के अंदर 800 अंक तक टूट गया। वहीं, निफ्टी 78.45 अंक फिसलकर 22,993.35 अंक पर पहुंच गया।
सुबह Sensex करीब 800 अंक तक टूट गया, तो निफ्टी 200 अंक फिसलकर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। बाजार की गिरावट में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा, तो वहीं ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील एल्यूमिनियम के इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया तब से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है।
बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 402.12 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 408.52 लाख करोड़ रुपये पर रहा था। यानी आज के बाजार खुलने के साथ ही निवेशकों को 6.40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
शेयर बाजार में गिरावट में टॉप लूजर की बात करें, तो लार्जकैप में शामिल M&M Share (3.50%) टूटकर 2976 रुपये पर आ गया, तो वहीं Zomato Share में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है और ये 3.41% गिरकर 207 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।