एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने किया इस्तीफे का ऐलान

Published Date: 17-02-2025

अमृतसर: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आज इस्तीफे का ऐलान करके सबको अचंभित कर दिया। आज यहां बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में एडवोकेट धामी ने कहा कि पिछले दिनों जत्थेदार हरप्रीत सिंह को पदमुक्त करने संबंधी श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार रघबीर सिंह द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में इस कार्रवाई को निंदनीय बताया।

फिलहाल ज्ञानी रघबीर सिंह विदेश में हैं और उन्होंने एसजीपीसी के फैसले के बाद 13 फरवरी को पोस्ट शेयर की थी। रिजाइन से पहले प्रधान धामी ने उस पोस्ट की पंक्तियों को भी पढ़ा और कहा कि पोस्ट से जाहिर होता है कि ज्ञानी रघबीर सिंह उन्हें ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पद से हटाने का कारण बता रहे हैं।

Related Posts

About The Author