डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह ने मार्च सत्र में भाग लेने की मांगी अनुमति

Published Date: 20-02-2025
नई दिल्ली: डिब्रूगढ़  जेल में बंद खडूर साहिब के सांसद और खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर संसद के चल रहे सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है। उनकी याचिका इस चिंता के बीच आई है कि लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण उनकी सीट रिक्त घोषित की जा सकती है।
संविधान के अनुच्छेद 101(4) के अनुसार  "यदि संसद के किसी भी सदन का कोई सदस्य बिना अनुमति के 60 दिनों तक सभी बैठकों से अनुपस्थित रहता है, तो सदन उनकी सीट रिक्त घोषित कर सकता है. बशर्ते कि साठ दिनों की उक्त अवधि की गणना करते समय उस अवधि को ध्यान में नहीं रखा जाएगा, जिसके दौरान सदन को चार दिनों से अधिक लगातार स्थगित किया गया हो या स्थगित किया गया हो।
अमृतपाल सिंह पहले ही 46 दिनों तक संसदीय कार्यवाही से अनुपस्थित रह चुके हैं, जिससे उनकी सीट खतरे में आने में केवल 14 दिन और बचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी याचिका पर सुनवाई दो दिन में होने की संभावना है।
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने इससे पहले 23 जनवरी को एक याचिका दायर की थी, जिसमें संसद में उपस्थित होने और गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने की अनुमति मांगी गई थी।
उन्होंने कहा था  कि उन्हें लगातार जेल में रखने से उनके 19 लाख मतदाताओं को प्रतिनिधित्व से वंचित किया जा रहा है।साथ ही उनकी हिरासत राजनीति से प्रेरित  है और इसका उद्देश्य उनके बढ़ते प्रभाव को रोकना है। 

Related Posts

About The Author