जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह धूम-धाम से संपन्न हुआ

Published Date: 04-03-2025

यमुनानगर, 4 मार्च- जिला बार एसोसिएशन जगाधरी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी विक्रांत सिंह चौहान प्रधान, उप-प्रधान श्रीमती सोनिया रोहिल्ला, महासचिव विशाल गर्ग (अग्रवाल), सह-सचिव शुभम गौतम, कोषाध्यक्ष शुमन पाल का शपथ ग्रहण समारोह बार रूम के सभागार में बड़ी धूम-धाम से संपन्न हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमेश चन्द डिमरी सहित अन्य सभी न्यायाधीश, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, चेयरमैन उपभोक्ता फोरम राजबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल और बार एसोसिएशन बिलासपुर की नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ-साथ जिला बार एसोसिएशन, जगाधरी के सभी सम्मानित सदस्यगण सम्मिलित हुए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी गुरमेल सिंह मानीपुर व अतिरिक्त चुनाव अधिकारी गुरजीत सिंह सांगवान द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और प्रमाण-पत्र प्रदान किए।


जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के पूर्व प्रधान अरुण ढांडा ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और आय व व्यय संबंधि दस्तावेजों को नवनिर्वाचित प्रधान विक्रांत सिंह चौहान को सौंपा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र डिमरी ने नवनिवार्चित प्रधान विक्रांत सिंह चौहान व अन्य सभी नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी और कहा कि बैंच और बार में मधुर संबंध बने रहेंगे और हम इसके लिए पूरा सहयोग करेंगे। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी ने निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए चुनाव अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया व पुरानी कार्यकारिणी को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन महासचिव विशाल गर्ग (अग्रवाल) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत नई कार्यकारिणी द्वारा सभी सदस्यों व अतिथियों के लिए सहभोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान बी.एस. चौहान, राम कुमार बुबका, लाल सिंह दत्ताना, राम कुमार रादौरी, अमर सिंह काम्बोज, अजय शाडिल्य, विजय कुमार गौतम, अनिल अग्रवाल, बृजेश कुमार सिंह पुंडीर, बृजेश प्रताप, नरेन्द्र सिंह राणा, बृजेश चौहान, पीयूष रोहिल्ला, श्रीमती पूजा चौहान, धीरज गौतम, राजवर्धन सिंह, राणा रन सिंह, मनन्द्रि राणा, उमेश सैनी, अमूल्य अग्रवाल, अमनदीप सिंह, विजय चौधरी, श्रीमती राज बाला, श्रीमती रेनु बाला, श्रीमती शोभा अरोड़ा, प्रदीप वालिया, मुकेश सहगल, श्रीमती शशी शर्मा, नरेश खुराना, सर्वजीत सिंह, देवेन्द्र नागी आदि अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related Posts

About The Author