बिलासपुर। शहर के कानन पेंडारी जू में शनिवार की रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जू में मौजूद बाघिन आनंदी ने जू कीपर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल जू कीपर को को आनन-फ़ानन में इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल जू कीपर पिछले 11 सालों से काम कर रहा है।
कानन पेंडारी जू में शनिवार की शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जू में मौजूद बाघिन आनंदी ने जू कीपर आशीष कौशिक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान बाघिन ने जू कीपर के हाथ को पूरी से जख्मी कर डाला। घायल कीपर को इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मालूम हो कि जू कीपर आशीष कौशिक पिछले 11 वर्षों से कार्यरत है और बाघिन आनंदी को 4 वर्षों से भोजन दे रहा था। जानकारी के अनुसार जू में जगह कम होने के कारण बाघिन को रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था।