पटना: पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव के आदेश पर ‘वर्दी में डांस’ करना सिपाही दीपक कुमार को महंगा पड़ा है. एसएसपी के आदेश पर पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. विधायक की सुरक्षा में तैनात सिपाही को हटा दिया गया है. उसकी जगह दूसरे सिपाही को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है.
तेजप्रताप का बॉडीगार्ड लाइन हाजिर: पटना एसएसपी के आदेश पर जारी पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है, ‘सोशल मीडिया में वायरल विधायक तेजप्रताप यादव के कहने पर अंगरक्षक (सिपाही) दीपर कुमार के डांस और इनके द्वारा आम स्थान पर वर्दी मेंनाच करने की बात संज्ञान में आने पर दीपक कुमार को पुलिस केंद्र, क्लौज कर उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है.’
क्या है मामला?: दरअसल, शनिवार को तेजप्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था. जहां आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विधायक के युवा समर्थक भी मौजूद थे. जहां सभी ने जमकर होली खेली. उसी दौरान अचानक तेजप्रताप अपनी सुरक्षा में तैनात दीपक कुमार को डांस करने को कहते हैं. साथ ही धमकी भरे लहजे में कहते हैं कि अगर उसने डांस नहीं किया तो सस्पेंड कर देंगे. जिसके बाद सिपाही भी डांस करने लगते हैं.
विवाद के बाद तेजप्रताप की सफाई: हालांकि विवाद बढ़ने के बाद तेजप्रताप यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का पर्व है. पुलिस वाले भाई हो या विरोधी दल के नेता, सभी लोग मिलकर होली मनाते हैं. आरजेडी नेता ने विपक्ष (एनडीए) पर इस मुद्दे को लेकर ‘नफरत की राजनीति’ करने का आरोप लगाया है.
“आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.”- तेजप्रताप यादव, विधायक, आरजेडी