जम्मू के कठुआ में सेना का एनकाउंटर दूसरे दिन भी जारी, सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा

Published Date: 24-03-2025

जम्मू के कठुआ में LoC के पास हीरानगर सेक्टर में आज सुबह भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी हैै। इससे पहले रविवार शाम 6:30 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। करीब तीन घंटा चली इस मुठभेड़ को विजिबिलिटी कम होने की वजह से रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक अब सुबह होते ही ऑपरेशन दोबारा शुरू कर दिया गया है।

इलाके में सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में तैनाती बढ़ा दी गई है। सेना ड्रोन से इलाके को सर्च कर रही है। साथ ही इलाके से सटे पंजाब के जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारियों ने बताया LoC से करीब 5 किमी दूर सान्याल गांव में 4-5 आतंकी छिपे होने की खबर थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़ लिया था। मौका मिलने पर महिला ने बच्ची समेत भागना शुरू कर दिया। आतंकियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी, लेकिन वो दोनों भागती रहीं। इसके बाद महिला का पति भी आतंकियों के चंगुल से भाग निकला था। इस दौरान बच्ची की मामूली चोटें आईं हैं।

Related Posts

About The Author