मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट बना दिया-कांग्रेस

Published Date: 30-03-2025


नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ाने की सरकार के निर्णय को जन विरोधी करार देते हुए कहा है कि सरकार बैंकों के माध्यम से देश की जनता को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बैंकों को “कलेक्शन एजेंट” बना दिया है। खड़गे ने इस बात का जिक्र किया कि सरकार ने विभिन्न शुल्कों को लागू किया है. जो आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रहे हैं।
 खड़गे ने कहा बैंक एटीएम केवाईसी व्हाट्सएप पर निकासी तथा जमा संबंधी संदेश देने ग्राहक का अपने खाते का विवरण हासिल करने आदि पर पैसे वसूल कर आम लोगों को लूटने में लगी है.पहले बैंक इसका डाटा  देते थे लेकिन अब सरकार  ने यह कहते हुए डाटा  देने से इनकार कर दिया कि रिजर्व बैंक डाटा  नहीं रखता है,यह परंपरा बंद कर दी गई है। खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकार ने इन शुल्कों से प्राप्त राशि का विवरण संसद में देना बंद कर दिया है। 
बैंकों द्वारा वसूले जाने वाले शुल्कों का विवरण देते हुए खड़गे ने कहा बैंकों को सालाना निष्क्रियता शुल्क 100 से 200 रुपए है. स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क 50 से 100 है। एसएमएस अलर्ट के लिए प्रति तिमाही   25 का शुल्क लिया जाता है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो डॉलर के मुकाबले उसे समय ₹60 थे और वह कहते थे रुपया आईसीयू में चला गया है लेकिन आज डॉलर की तुलना रुपया 89 पर है रुपया वेंटिलेटर पर है. लेकिन मोदी खामोश है.खड़गे ने इस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा बेतहाशा महंगाई , बेलगाम लूट यह  भाजपा का जबरन वसूली मंत्र है ।  मोदी सरकार ने हमारे बैंक को कलेक्शन एजेंट बना दिया है।

Related Posts

About The Author