बिलासपुर। बिल्हा के मोहभट्ठा मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प दोहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़़ को हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। अपने 42 मिनट के भाषण में करीब दो लाख लोगों की भीड़ के सामने पीएम मोदी ने दावा और वादा किया कि अगले 25 सालों यानि 2050 तक छत्तीसगढ़ विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। राज्य की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी। इसके लिए उन्होंने प्रदेशवासियों से सहयोग और साथ मांगा। 33 हजार 700 करोड़ के 22 प्रोजेक्ट्स लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह सारी योजनाएं प्रदेशवासियों को सुविधा देने के लिए हैं। इसमें लोगों के घर का सपना पूरा हो रहा है तो निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी। घरों तक पाइप लाइन से गैस पहुंचेगी तो नए उद्योग लगने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इन योजनाओं में स्कूल, सड़क भी शामिल हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोगों की चिंता कभी नहीं की और सिर्फ घोटाले और गड़बड़ी की। कांग्रेस की सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए। भाजपा सरकार इन घोटालों की जांच कराते हुए परीक्षाओं में पूरी पारदर्शित बरती जाए इसकी व्यवस्था कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल्हा के मोहभट्ठा मैदान में बड़ी जनसभा को संबाधित किया। इस दौरान उन्होंने 33 हजार 700 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें पॉवर, गैस पाइपलाइन, रेल व नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे बिलासपुर में रहे। करीब 3.20 मिनट पर वे सभा में पहुंचे और करीब पौने पांच बजेे रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय, मां महामाया की जय और जय जोहार से सभा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बिजली व्यवस्था खस्ताहाल थी। लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। हमारी सरकार बिजली प्लांट लगा रही है। आपके घरों में जीरो बैलेंस के लिए पीएम सोलर योजना शुरू की गई है। इसके जरिए आप बिजली बनाने के साथ बेच भी सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है। घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से आ पाएगी। जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगी। अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य है। बाद में इसे और बढ़ाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा। इससे बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे। गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ समुंदर से दूर है, तो यहां तक गैस पहुंचाना इतना आसान नहीं है। पहले जो सरकार थी, उसने गैस पाइप लाइन पर भी जरूरी खर्च नहीं किया। हम इस चुनौती का भी समाधान कर रहे हैं। इससे पेट्रोलियम से जुड़े उत्पादों को ट्रकों से ट्रांसपोर्ट करने की मजबूरी कम होगी। यह चीजें कम कीमत में लोगों को मिलने लगेंगी।
पीएम मोदी कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी समाज के विकास के लिए भी विशेष अभियान चला रही है। इसके लिए धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत 80 हजार करोड़ रुपए आदिवासी इलाकों में खर्च किए जा रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ के करीब 7 हजार आदिवासी गांवों को फायदा हो रहा है। आदिवासियों में भी अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियां होती है। पहली बार भाजपा सरकार ने अति पिछड़े आदिवासियों के लिए पीएम जन-मन योजना बनाई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में 2 हजार से अधिक बसाहटों में काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में पिछड़ी जनजातियों की बस्तियों में करीब 5 हजार किलोमीटर की सड़कें स्वीकृत की गई हैं। इनमें आधी सड़कें छत्तीसगढ़ में ही बनाई जानी हैं। यानी ढाई हजार किलोमीटर सड़कें यहां पीएम जन-मन योजना के तहत बनेंगी।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में पीएम आवास के बारे में खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। मुझे यहां तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला। उनके चेहरे पर खुशी नहीं समां रही थी। मां तो अपना आनंद रोक नहीं पा रही थी। पीएम ने कहा कि गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत प्रदेश की जनता के कारण संभव हो सका है क्यों आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना पहले की सरकार ने फाइलों में गुमा दिया था।
पीएम मोदी ने कहा कि इसके बाद हमने गारंटी दी थी। यह सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए विष्णुदेव की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया। उनमें से 3 लाख घर बनकर तैयार हैं। मुझे खुशी है, इसमें बहुत सारे घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर और सरगुजा के अनेक परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं। जिन परिवारों की अनेक पीढ़ियों ने झोपड़ियों में बेहाल जीवन बिताया है। ये उनके लिए कितना बड़ा उपहार है। पीएम मोदी ने कहा कि इन घरों को बनाने के लिए भले ही सरकार ने मदद दी है, लेकिन घर कैसे बनेगा यह सरकार ने नहीं बल्कि हर लाभार्थी ने खुद तय किया है। हमारी सरकार केवल चार दिवारी के घर में नहीं बनाती, बल्कि इन घरों में रहने वालों की जिंदगी भी बनाती है। श्री मोदी ने कहा कि इन घरों को टायलेट, बिजली, उज्जवला की गैस, नल से जल सभी सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास है
आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ की सौगात मिलने से प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। सीएम ने विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता से आह्वान किया था कि उस समय की भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता ने इस आह्वान और मोदी की गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया। इसी विश्वास के कारण भाजपा को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता हुई और डबल इंजन की सरकार बनी। इसके बाद स्थानीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद भाजपा को मिला।
इससे पहले अपने स्वागत भाषण में केन्द्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। खट्टर ने जय जोहार से लोगों को संबोधित किया। श्री खट्टर ने कहा कि 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाए। उद्योग बढ़ेंगे तो रोजगार मिलेगा और उसके लिए ऊर्जा की जरूरत होगी। इस आमसभा में राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,वित्त मंत्री ओपी चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यण किरण सिंह देव के साथ प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद थे।