अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्ठा व आपसी तालमेल से करे ड्यूटी का निर्वहन
यमुनानगर: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में 7 हजार 272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 800 मैगावाट क्षमता के थर्मल की तीसरी यूनिट का शिलान्यास गांव कैल से करेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा व आपसी तालमेल से कार्य करे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता आज सोमवार को गांव कैल में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया।

बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे गंभीरतापूर्वक लें और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर तैयार किए जा रहे पंडाल, वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी व शौचालयों की व्यवस्था समय रहते पूरी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग व्यवस्था बेहतर हो और कार्यक्रम में आने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ पार्किंग स्थलों पर भी पीने के पानी की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जीएम रोडवेज तथा आरटीए द्वारा बसों का, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग स्टेज तथा सडक़ों आदि को दुरूस्त करेंगे। इसी प्रकार बिजली विभाग कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैली स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। हेलीपैड के रूट सहित आयोजन स्थल पर समय रहते सुरक्षा संबंधित तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, आयुक्त नगर निगम आयुष सिन्हा, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, रादौर के एसडीएम नरेन्द्र कुमार, सीईओ जिला परिषद वीरेंद्र सिंह ढुल, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ सोनीपत राकेश गौतम, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।