पहलगाम आतंकी हमला: पर्यटकों को निशाना बनाकर की गई क्रूर वारदात, 27 से अधिक की मौत

Published Date: 23-04-2025

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक इजरायली और एक इटालियन नागरिक भी शामिल हैं, जो घाटी की प्राकृतिक सुंदरता देखने आए थे। आतंकियों ने पर्यटकों के नाम और धर्म पूछकर उन्हें कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद गोलीबारी कर दी। यह घटना बैसरन घाटी के ऊपरी इलाके में घटी, जहाँ पर्यटक घोड़ों पर सवारी करते हुए पहुँच रहे थे। 

*हमले की रणनीति और पृष्ठभूमि* 

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आतंकियों ने पुलिस वर्दी पहनकर हमला किया और 1 से 7 अप्रैल के बीच पहलगाम के होटलों की रेकी की थी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने पर्यटकों के बड़े समूह को निशाना बनाया। हमले का मकसद कश्मीर में पर्यटन को नुकसान पहुँचाना और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाना था। गर्मियों के मौसम में यहाँ पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है, जिसे आतंकी अपने हित में इस्तेमाल करना चाहते हैं। 

*राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएँ* 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो सऊदी अरब के दौरे पर हैं, ने गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत पहलगाम पहुँचने का निर्देश दिया। शाह ने दिल्ली में आईबी प्रमुख, सेना और सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले को “हाल के वर्षों में सबसे भयानक” बताया और घटनास्थल का दौरा किया। 

*राजनीतिक दलों ने जताई निंदा* 

– *भाजपा नेता तरुण चुघ*: “धर्म के आधार पर निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध।” 

– *कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा*: “आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।” 

– *PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती*: “दिल्ली बैठे लोग कश्मीर की जमीनी हकीकत नहीं समझते।” 

– *शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी*: “पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाया जाए।” 

*जाँच और सुरक्षा अद्यतन* 

राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की एक टीम 23 अप्रैल को घटनास्थल पहुँचेगी। सेना ने जंगलों में स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अनंतनाग पुलिस ने लापता पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर (9596777669, 01932225870) जारी किए हैं। 

*अंतरराष्ट्रीय संदर्भ* 

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर ने हाल ही में भारत के खिलाफ धमकीभरे बयान दिए थे। विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल करने की साजिश का हिस्सा है। 

*पीड़ित परिवारों के लिए सहायता* 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य नेताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। गुजरात के भावनगर का एक पर्यटक विनोद भट्ट इस हमले में घायल हुआ है, जिसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे और चिकित्सा सहायता का आश्वासन दिया है।

Related Posts

About The Author