जगाधरी- संत थॉमस स्कूल का परीक्षा परिणाम देखकर खिले छात्रों के चेहरे और मिली बड़ी राहत ‘रविवार 30/ 04/ 2025 को आई. सी. एस. सी. तथा आई. एस. सी.का काउंसिल की ओर से परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हमेशा की तरह संत थॉमस स्कूल जगाधरी के छात्रों ने बाज़ी मारी।सभी छात्रों का परिणाम सराहनीय रहा।

डॉ चंदना लाल प्रिंसिपल सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी
छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय की वर्तमान प्रधानाचार्या माननीया महोदया डॉ. चंदना लाल एवं विद्यालय की प्रबंधन समिति ने सभी छात्रों की भूरि- भूरि प्रशंसा की।अपने प्रोत्साहन भरे शब्दों द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया। स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करते हुए प्रधानाचार्या महोदया ने अध्यापकगण, छात्रगण एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनायें दीं।साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया उत्तम परीक्षा परिणाम देखकर अत्यंत भावुक हो गईं। भाव- विभोर होकर उन्होंने कहा कि मुझे अपने विद्यालय के विद्यार्थियों पर सर्वाधिक गर्व है कि वह पूर्ण वर्ष आज्ञाकारी बने रहे और उन्होंने बड़े परिश्रम के साथ अपनी परीक्षाओं एवं पूरे साल के कक्षा कार्य एवं गृह कार्य में अहम् भूमिका निभाई। आपकी भूमिका इस विद्यालय में हमेशा विस्मरणीय रहेगी। आपको अन्य विद्यार्थियों के समक्ष उदाहरणर्थ स्मरण किया जाएगा।अध्यापकों की टीम पर गर्व है। शहर की सर्वश्रेष्ठ टीम जो उनके विद्यालय में छात्रों के भविष्य निर्माण में सदा तत्पर है,उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उनके अथक प्रयास एवं परिश्रम का परिणाम है विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम। इसका पूरा श्रेय उन्होंने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को दिया क्योंकि उन्होंने समय- असमय सदैव छात्रों की पाठ्यक्रम सम्बन्धी सभी समस्याओं का निवारण प्रसन्नतापूर्वक किया। मौखिक एवं लिखित परीक्षाओं द्वारा उन्होंने छात्रों का भविष्य सँवारने में रात- दिन एक कर दिया।उनका प्रयास अत्यधिक प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। उनके मार्गदर्शन से ही छात्रों को परीक्षाओं में उच्चतम एवं सर्वोत्तम सफलता मिलना संभव है।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष का परिणाम भी 100 % रहा। कक्षा दसवीं में कुल 283 परीक्षार्थी तथा बारहवी में कुल 163 परीक्षार्थी थे। सभी छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में निम्नांकित छात्रों ने सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए।
कक्षा दसवीं—
प्रथम श्रेणी — अधविक बंसल -97.8%
द्वितीय श्रेणी- मनित दीप सिंह-97.2%
तृतीय श्रेणी – आराध्या लूथरा 96.6%
कक्षा दसवीं में 283 में से 49 विद्यार्थी 90% से आगे रहे।
कक्षा बारहवीं कक्षा बारहवीं में 163 छात्रों में से 21 छात्रों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए।
साइंस विभाग
प्रथम श्रेणी –सहज़प्रीत -97.25%
द्वितीय श्रेणी -लक्ष्य शर्मा -96.25%
द्वितीय श्रेणी -तेजस बेनीवाल -96.25%
कॉमर्स विभाग
प्रथम श्रेणी –92.75%
ह्यूमैनिटीज
प्रथम श्रेणी –शुभांगी शर्मा -91.25%
अंग्रेज़ी भाषा में अशमित बंसल एवं सहज़प्रीत ने 99% अंक प्राप्त किए।
गणित में लक्ष्य शर्मा ने 99% अंक प्राप्त किए.