सेंट थॉमस स्कूल जगाधरी की अनन्या कालरा को सी आई.एस.सी.इ कक्षा बारवीं में 96.25% अंक

Published Date: 01-05-2025

 जगाधरी  सेंट थॉमस स्कूल  की छात्रा हेड गर्ल 2024-25 अनन्या कालरा को सी आई.एस.सी.इ कक्षा बारवीं में 96.25% अंक ला कर मेरिट लिस्ट में दूसरे रैंक लाने पर हार्दिक बधाई देता है व् उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता है | अनन्या एक कुशल शतरंज की खिलाडी भी है व् एस.जी.एफ.आई में सबसे छोटी उम्र में कांस्य पदक भी हासिल किया है |

अनन्या कालरा

अनन्या ने बताया की वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं जिसके लिए उसके अभिभावक उस को पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं व् उसकी सफलता के लिए आशीर्वाद देते हैं सेंट थॉमस स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ  चंदना लाल ने छात्रा अनन्या के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Related Posts

About The Author