असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर बोला तीखा हमला

Published Date: 01-05-2025

सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से उसके खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है। ओवैसी ने संसद में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान एक “फेल्ड स्टेट” यानी असफल राष्ट्र है, जो बार-बार भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करता है।

“घर में घुसकर बैठ जाना चाहिए”

ओवैसी ने अपने बयान में केंद्र सरकार और भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा हमेशा कहती है कि ‘घर में घुस के मारेंगे’। अगर आप (केंद्र सरकार) इस बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई करने जा रहे हैं, तो केवल मारने की बात न करें, बल्कि ‘घर में घुसकर बैठ जाना’ चाहिए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना अपनी चौकियां छोड़कर भाग रही है, तो ऐसे में भारत को वहां अपनी मौजूदगी दर्ज करानी चाहिए।

पीओके पर संसद का संकल्प

असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में यह भी याद दिलाया कि भारतीय संसद का स्पष्ट संकल्प है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा, “हमारी संसद ने यह तय किया है कि पीओके भारत का है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह अपने संकल्प को साकार करने के लिए ठोस कदम उठाए।”

विपक्षी दलों की एकजुटता

ओवैसी ने बताया कि सिर्फ उनकी पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी विपक्षी दल भी सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “देश के सभी विपक्षी दल एकमत हैं कि आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। सरकार को चाहिए कि वह इस दिशा में ठोस रणनीति बनाए और उसे लागू करे।”

पाकिस्तान को चेतावनी

अपने बयान में ओवैसी ने पाकिस्तान को भी सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को भारत से युद्ध या परमाणु धमकी देने की भूल नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान न तो भारत की सैन्य ताकत का मुकाबला कर सकता है और न ही आर्थिक रूप से भारत के सामने टिक सकता है।” उन्होंने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अलग-थलग करने और उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की भी सलाह दी।

कश्मीर और इस्लाम पर टिप्पणी

ओवैसी ने निर्दोष लोगों की हत्या को इस्लाम के खिलाफ बताया और कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा, “कश्मीरी हमारे अपने हैं। आतंकवाद के नाम पर किसी भी निर्दोष की हत्या इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है।”

असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान से साफ है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के पक्षधर हैं और केंद्र सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने विपक्षी एकजुटता और संसद के संकल्प का हवाला देते हुए सरकार को अपने वादों पर अमल करने की सलाह दी है।

Related Posts

About The Author