लालच में पी डाली 5 बोतल शराब:मौ*त

Published Date: 02-05-2025

शर्त के 10 हजार रुपए के लालच में 21 वर्षीय युवक ने पी डाली 5 बोतल शराब, अस्पताल में हुई मौत

कर्नाटक:कर्नाटक से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है, जहां 21 वर्षीय युवक कार्तिक ने महज़ 10 हजार रुपए की शर्त जीतने के लिए 5 बोतल नीट शराब पी ली। शराब का अत्यधिक सेवन उसके लिए जानलेवा साबित हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, कार्तिक ने अपने दोस्तों—वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और अन्य तीन लोगों के साथ शर्त लगाई थी कि वह बिना पानी मिलाए 5 बोतल शराब पी सकता है। वेंकट रेड्डी ने शर्त रखी थी कि अगर कार्तिक यह कर दिखाएगा तो उसे 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

शर्त पूरी करने की कोशिश में कार्तिक ने एक के बाद एक 5 बोतल शराब पी डाली। इसके तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ गई। दोस्तों ने आनन-फानन में उसे कोलार जिले के मुलबागल स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कार्तिक की शादी अभी सिर्फ एक साल पहले हुई थी और हाल ही में उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है और इलाके में भी सनसनी फैल गई है।

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और शर्त लगाने वाले दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।

Related Posts

About The Author