“सिंदूर का बदला पूरा हुआ” : शुभम की पत्नी और पिता ने पीएम मोदी और सेना को धन्यवाद दिया, पहलगाम हमले का करारा जवाब

Published Date: 07-05-2025

यूपी: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार ने भारत सरकार और सेना की कार्रवाई पर गहरा आभार जताया है। 13 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया।

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा, “मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। सिंदूर का बदला पूरा हुआ। पूरे परिवार को पीएम पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।”

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, “मैं सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द समझा। जब से हमें इस कार्रवाई की खबर मिली है, हमारा परिवार हल्का महसूस कर रहा है। हमारे दिल के दर्द पर मलहम लगा है। शुभम की आत्मा को आज सच्ची शांति मिली है, उसका बलिदान व्यर्थ नहीं गया।”

भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया है और कहा कि यह कार्रवाई केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई है। रक्षा मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

देशभर में इस एयर स्ट्राइक की व्यापक सराहना हो रही है और शहीदों के परिवारों को न्याय मिलने की भावना से सभी में संतोष का माहौल है।

Related Posts

About The Author