विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त, बुलेटप्रूफ कार में यात्रा करेंगे

Published Date: 14-05-2025

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। अब वे विशेष रूप से तैयार की गई बुलेटप्रूफ कार में यात्रा करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली स्थित उनके आवास के आसपास सुरक्षा घेरा भी मजबूत कर दिया गया है।

जयशंकर पहले से ही ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा में हैं, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 33 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे उनकी सुरक्षा करते हैं। पिछले साल अक्टूबर में उनकी सुरक्षा श्रेणी ‘वाई’ से बढ़ाकर ‘जेड’ की गई थी, जिसके बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस से हटाकर CRPF को सौंपी गई थी। अब हालात की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा उपायों को और बढ़ाया गया है।

यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है। भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चला कर पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में 14 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर का प्रस्ताव रखा, लेकिन कुछ ही घंटों में इसका उल्लंघन कर दिया, जिस पर भारत ने कड़ा जवाब दिया।

वर्तमान में CRPF देश भर में 210 से अधिक VIP की सुरक्षा कर रही है, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं। जयशंकर को मिली नई सुरक्षा व्यवस्था इस बात का संकेत है कि भारत सरकार अपने वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

Related Posts

About The Author