मृतक की ह*त्या उनकी 60 वर्षीय महिला किरायेदार

Published Date: 14-05-2025

बोकारो में पूर्व बीएसएल अधिकारी कलिका राय की हत्या का रहस्य सुलझा, किरायेदार रूणा देवी गिरफ्तार

बोकारो: बोकारो स्टील सिटी के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में 85 वर्षीय पूर्व बीएसएल अधिकारी कलिका राय की हत्या का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की हत्या उनकी 60 वर्षीय महिला किरायेदार रूणा देवी ने की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि रूणा देवी ने सिर कुचलकर कलिका राय की हत्या की थी। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह किराया नहीं चुका पा रही थी और मकान मालिक कलिका राय द्वारा बार-बार छेड़छाड़ और परेशान किए जाने के कारण वह तनाव में थी। 10 मई को मछली देने के बहाने जब कलिका राय ने उसे घर बुलाया, तो उसने गुस्से में आकर रसोई से लोढ़ा उठाकर वार कर दिया, जिससे कलिका राय की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मृतक के पुत्र विनय कुमार सिंह ने पुलिस को दी, जिसके बाद बीएस सिटी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया।

रांची से आई फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वाड और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने रूणा देवी को हिरासत में लिया। आरोपी महिला की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोढ़ा, खून से सनी नाइटी, मकान की चाबी और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

रूणा देवी, पति नवल ठाकुर, निवासी दुंदी बाजार, अंसार साइकिल दुकान के पास, बीएस सिटी, बोकारो की रहने वाली है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Posts

About The Author