भारतीय सेना ने जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को जो कड़ा संदेश दिया वो पूरे विश्व में गूंज उठा – राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा
जगाधरी – पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर जगह तिरंगा यात्रा निकाल रही है आज इस कड़ी के अंतर्गत जगाधरी शहर के रामलीला भवन से शुरू होकर तिरंगा यात्रा चौक बाजार, झंडा चौक, स्कूल रोड़ आदि शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए वापस रामलीला भवन पर समापन हुई। तिरंगा यात्रा में तिरंगा यात्रा लोकसभा संयोजक राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, नगर निगम मेयर सुमन बहमनी सहित तिरंगा यात्रा में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों से हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, जय हिंद और जय हिंद की सेना के विशाल गगनभेदी नारे लगाए।तिरंगा यात्रा का जगाधरी शहर में जगह-जगह रोककर भव्य स्वागत किया गया, तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई व जगह-जगह लोगों ने तिरंगा यात्रा में चल रहे हजारों लोगों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की।पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विशाल तिरंगा यात्रा में कहा कि भारतीय सेना की शौर्य गाथा को घर-घर तक भाजपा पहुंचाएगी ।भारतीय जनता पार्टी ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाल रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया और आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में हमारी सेना ने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए आतंकवादियों को माटी में मिला दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के साहस को सलाम करते हुए कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी और सेना के साथ एकजुटता से खड़ा है। हमारी भारतीय सेना ने तकनीकी का सही इस्तेमाल किया और पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया। पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों के पक्ष में खड़ी हुई है। तिरंगा यात्रा संयोजक राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि अभी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बंद नहीं हुई है। ऑप्रेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ शुरूआत है। राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को बता दिया है कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। आतंकवाद, व्यापार और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा। पाकिस्तान दोबारा हरकत करता है तो गोली का जवाब गोला से दिया जाएगा। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी। तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर घर तक भारतीय सेना की शौर्य गाथा को पहुंचाया जाएगा।