तुर्किये ने लिया आतंकवादी हमले का बदला, इराक और सीरिया में कुर्दिश ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक

अंकारा : तुर्किये पर बुधवार को आतंकी हमला हुआ था। यह हमला राजधानी अंकारा में रक्षा कंपनी तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर किया गया था। आतंकवादी हमले में 10 लोग मारे गए और इस हमले को तीन आतंकियों ने अंजाम दिया था। इसमें एक महिला आतंकी भी शामिल थी। सुरक्षाबलों ने महिला आतंकी समेत दो हमलावरों को मार गिराया था।

हमले की टाइमिंग काफी सोच-समझकर चुनी गई थी तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन इस वक्त देश में मौजूद नहीं हैं, वह ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को ही रूस पहुंचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि काफी प्लानिंग के साथ ये हमला किया गया है। इस हमले का बदला तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने लिया है। तुर्किये की वायु सेना ने बुधवार को इराक और सीरिया में कुर्दिश आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया। तुर्किये ने पड़ोसी देशों सीरिया और इराक में जमकर एयर स्ट्राइक की हैं।

तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हवाई हमले में 30 से ज्यादा ठिकानों को “नष्ट” कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया है। तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और इसे “घृणित आतंकवादी हमला” बताते हुए इसकी निंदा की।

जानकारी के मुताबिक, शुरू में अंकारा से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में एक छोटे से शहर कहरामनकाजान में स्थित स्थान पर बड़े पैमाने पर धुएं के गुबार और आग जलती हुई दिखाई थी। हमलावरों को असॉल्ट राइफलें और बैकपैक्स ले जाते हुए देखा गया था, जब वे यहां घुस रहे थे।

Related Posts

About The Author