नक्सलियों द्वारा लगाए आईडी ब्लास्ट में 4 जवान हुए जख्मी

इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर ले जाया गया रांची

मनप्रीत सिंह

झारखंड: प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चाईबासा,टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका में आईईडी के चपेट में आने से चार जवान घायल हो गए है।घायल जवान कोबरा बटालियन के बताए जा रहे हैं। चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान आईडी की चपेट में आए। सुरक्षाबलों और मिसिर बेसरा दस्ते के नक्सलियों के बीच इस क्रम में मुठभेड़ भी हुई। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर राँची ले जाया जा रहा है। गौरतलब हो कि नक्सलियों ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ग्रामीणों को जंगल क्षेत्र में आने से मना किया था। नक्सलियों ने घोषणा की थी कि जगह-जगह आईडी बम लगाए गए हैं। इसलिए ग्रामीण जंगल की ओर नहीं आवे। इसके बाद भी बीच कुछ ग्रामीण जंगल में लकड़ी चुने गए थे जो आईडी का शिकार हो गए। उनमें से कुछ ग्रामीणों की मौत भी हो चुकी है । इसके बाद पुलिस लगातार एलआरपी और सर्च अभियान चलाकर आईडी खोजने में लगी हुई थी। आज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का लगाया हुआ आईडी ब्लास्ट हो गया। जिसमें कोबरा बटालियन के 4 जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए। तत्काल उन्हें एरलिफ्ट कर रांची मेडिका हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है।

Related Posts

About The Author