जी-20 शिखर सम्मेलन की हरियाणा में प्रस्तावित बैठकों के प्रबंधों के लिए मुख्य सचिव ने किया गुरुग्राम का दौरा

गुरुग्राम में 1 से 3 मार्च तक एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी प्रस्तावित

चंडीगढ़, 13 जनवरी – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने जी-20 शिखर सम्मेलन की गुरुग्राम में प्रस्तावित बैठकों को लेकर आज गुरुग्राम के सेक्टर-29 में स्थित म्यूजियो कैमरा का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशसान बैठकों के आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करे। यहां पर जी-20 ग्रुप की बैठक के दौरान विदेशी मेहमानों को भ्रमण करवाने की योजना है। यह अनूठा म्यूजियम काफी रोचक जानकारियों से परिपूर्ण है और इसमें फोटोग्राफी के कैमरे की उत्पत्ति से लेकर आज तक का इतिहास उपलब्ध है। इसके अलावा, जिला के सुल्तानपुर गांव में स्थित पक्षी अभ्यारण्य का भी भ्रमण करवाना प्रस्तावित है। 

जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत 1 से 3 मार्च तक गुरुग्राम में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी प्रस्तावित है। बैठक के दौरान इस विषय से जुड़ी सरकार की गतिविधि जैसे परिवार पहचान पत्र, आईटी के माध्यम से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के प्रयासों को भी प्रदर्शित करने की योजना है। इन सभी विषयों को लेकर राज्य सरकार तथा गुरुग्राम जिला प्रशासन के स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस तीन दिवसीय बैठक के लिए होटल लीला का चयन किया गया है। इस बैठक के दौरान प्रतिदिन शाम को तथा इसके बाद 4 मार्च को जी-20 वर्किंग ग्रुप के सदस्य शैक्षणिक भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान विश्व के विभिन्न हिस्सों से आने वाले अतिथियों को हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत से परिचय करवाने का प्रयास राज्य सरकार का रहेगा ताकि वे यहां से स्मरणीय यादें लेकर जाएं। 

Related Posts

About The Author