जगाधरी: अखिल भारतीय सोलहवाँ राष्ट्रीय सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता एवं महोत्सव 2025 , पुणे, महाराष्ट्र द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें सभी राज्यों को निमंत्रण भेजा गया। जनवरी 21.01.2025– 24.01.2025 को पुणे, महाराष्ट्र में सोलहवाँ अखिल भारतीय सांस्कृतिक राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता एवं महोत्सव का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम को अन्नाभाऊ साठे रंग मंदिर ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया । यह कार्यक्रम क्रमशः चार दिन तक जारी रहा।
इस रंगारंग कार्यक्रम में संत थॉमस स्कूल, जगाधरी को भी निमंत्रण प्राप्त हुआ। जिसमें छह प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कुल मिलाकर बारह सौ टीमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी टीमों ने नृत्य कला के माध्यम से अपने -अपने राज्यों की सभ्यता और संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
संत थॉमस के हिस्से भाँगड़ा प्रस्तुतीकरण था। जैसे ही प्रस्तुति आरम्भ हुई, पूरा हॉल करतलध्वनि से गूँज उठा। संत थॉमस के प्रतिभागियों को पंजाबी गीतों की धुन में थिरकते देख दर्शक एवं निर्णायक मण्डल ने दाँतों तले उंगली दबा ली। प्रतिभागियों ने अपने नृत्य कौशल से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया।
परिणामस्वरूप प्रथम पुरस्कार संत थॉमस के खाते में आया। और सर्वश्रेष्ठ नर्तक / कोरियग्राफर का पुरस्कार संत थॉमस के नृत्यकला के अध्यापक श्री चमन लाल जी ने हासिल किया।
प्रतिभागियों में आयान, हीरेन, सौरभ, निहारिका, तवनीत कौर एवं एंजेल शामिल थे।विद्यालय की अध्यापिका महिमा जॉर्ज भी सहायिका के रूप में उनके साथ थीं। जगाधरी में जैसे ही यह शुभसंदेश पहुँचा, सर्वत्र ख़ुशी का वातावरण छा गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया डॉक्टर चान्दना लाल संदेश पाकर फूली न समाई।
उन्होंने स्वयं को गर्वान्वित अनुभव करते हुए श्री चमन लाल के मार्गदर्शन को सराहा एवं प्रतिभागियों की पीठ थपथपाई। उनकी अद्भुत नृत्य प्रतिभा के लिए उनकी भूरि -भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के सामने उनको सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।संत थॉमस परिवार को अपनी विजेता टीम पर गर्व है।