शेयर बाजार में नहीं रुक रही गिरावट, निवेशकों का मोटा नुक्सान

Published Date: 10-02-2025

मुंबई : भारतीय शेयर में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों गिरावट के साथ खुले जिससे बाजार खुलते ही निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ट्रंप ने इस हफ्ते कई देशों पर नए टैक्स लगाने की चेतावनी दी है, जिसका असर दुनियाभर के बिजनेस पर पड़ने की आशंका है।

सुबह सेंसेक्स ने लगभग 500 अंकों का गोता लगाया वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों तक की गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सभी इस्पात और एल्यूमीनियम आयातों पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद डॉलर सूचकांक 108 पर पहुंच गया।

ट्रंप के फैसले से वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि चीन के भी पारस्परिक शुल्क लागू हो गए हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.94 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 87.95 के सर्वकालिक निचले स्तर तक फिसल गया, जो पिछले बंद भाव से 45 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.50 पर बंद हुआ था।

Related Posts

About The Author