लोकसभा सांसद रत्न लाल कटारिया ने केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

यमुनानगर : पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं अम्बाला के सांसद रत्न लाल कटारिया ने आज जिला सचिवालय के सभाकक्ष मेंं डिस्ट्रिक डिवेल्पमैंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा)की बैठक की अध्यक्षता की। 

सांसद रत्नलाल कटारिया ने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी लक्ष्य समय पर हासिल करने के साथ-साथ विकास कार्यो तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,पूर्व मंत्री कर्ण देव काम्बोज, नगर निगम मेयर मदन चौहान, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश कुमार ठसका, जिला उपायुक्त एवं डिस्ट्रिक डिवेल्पमैंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य सचिव राहुल हुड्डा, एडीसी एवं नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम अशोक कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम अमित कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहुजा, सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनिष गर्ग उपस्थित रहे 

सांसद एवं डिस्ट्रिक डिवेल्पमैंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन रतन लाल कटारिया ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा स्वयं प्रधानमंत्री भी करते है और अधिकारी इस विषय की गम्भीरता को समझते हुए सभी लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी सांसदों से उनके हल्कों में चल रहे विकास कार्यो के बारे में पूछते है। उन्होंने स्पष्टï किया कि उनके हल्के में जो विकास कार्य पूर्ण हुए है और जिन विभागों ने वह कार्य पूर्ण करवाए है, वह अधिकारी उन विकास कार्यो का उनसे निरीक्षण व उदघाटन करवाए। उन्होंने कहा कि आज की दिशा की बैठक में 24 एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई है और विकास कार्यो में जिला की परफोर्मेंस अधिकतर एजेण्डों में अच्छी है। 

केन्द्र सरकार ने हरियाणा सरकार को विकास कार्यों के लिए बहुतायत में राशि प्रदान की है तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने भी विकास कार्यो के लिए धन राशि दी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को पूरा करने में जन प्रतिनिधि अच्छा रोल अदा कर सकते है और एक जन प्रतिनिधि होने के नाते उनका दायित्व है कि वे स्वयं भी विकास कार्यो को देखे और यह कार्य अधिकारियों के बिना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को आपसी समंवय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि और अधिकारी जन सेवा के लिए ही होते है।  

डिस्ट्रिक डिवेल्पमैंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा)की बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना की भी समीक्षा की गई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लाभ पात्रों को लम्बित किश्तों का भुगतान समय पर करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ठोस व तरल कूड़ा प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास को विशेष बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि आज नई-नई तकनीके आ रही है। अत: संबंधित अधिकारी युवाओं में नए आईडिया पैदा करे। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना को बढ़ावा देने के लिए सभी संंबंधित अधिकारी जहां-जहां तालाबो की सफाई का कार्य चल रहा है वहां पर समय-समय पर निरीक्षण करते रहे। उन्होंने इन तालाबों के निरीक्षण के लिए जिला परिषद के चेयरमैन व उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटियां भी बनाई। 

उन्होनें रादौर विकास खंड के गांव सढूरा में 75 करोड़ रूपये की राशि से गोवर्धन कार्यक्रम की परियोजना की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरे जोश व समर्पण से कार्य करे व विकास कार्य में पारदर्शिता बरतें। 

श्री रत्नलाल कटारिया ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो पर संतोष जाहिर किया। आज की बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीन दयाल अंतोदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, चिरायु स्वास्थ्य कार्ड योजना, डिजीटल इंडिया लैण्ड रिकार्ड कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति कार्यक्रम, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गोवर्धन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मीड-डे मील योजना, डिजिटल इंडिया सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन में और अधिक सुधार के निर्देश दिए। 

बैठक में उपायुक्त एवं डिस्ट्रिक डिवेल्पमैंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य सचिव राहुल हुड्डा ने मुख्य अतिथि सांसद रतन लाल कटारिया व अन्य महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि दिशा की बैठक का उदेश्य यह है कि अधिकारी काम की गति में तेजी लाए और विकास कार्यो की गुणवत्ता में सुधार हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी ही सरकार की गतिविधियों को आगे बढ़ाते है और योजनाओं को धरातल पर लाते है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का जनता व देश के प्रति दायित्व है कि वह सरकारी योजनाओं के क्रियांवयन को सही ढंग से लागू करें। 

सांसद रत्नलाल कटारिया ने जिले में बिजली वितरण निगम के  अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सांसद रतन लाल कटारिया ने बिजली वितरण निगम के अधिकारियो की बैठक ली। बैठक में बिजली का वितरण और स्थापित किए गए उपकरणों जैसे ट्रांस्फार्मरों और पावर हाऊस की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली की स्थिति ठीक प्रकार से हो, किसी उपभोक्ता को दिक्कत न आए, इसके लिए सभी बिजली अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 11 से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में बैठकर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतो को सुने व उनका समय पर निराकरण करे।

Related Posts

About The Author