वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार पर ‘लहंगे’ ने लगाया ब्रेक, 20 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

Published Date: 19-03-2025

कानपुर: देश की सबसे तेज ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक असामान्य कारण से रुकना पड़ा। सोमवार को नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22436) के ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) में एक लहंगा फंस गया, जिसके कारण ट्रेन लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। इस घटना ने रेलवे अधिकारियों को भी हैरान कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज की ओर रवाना हुई थी। स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर शांति नगर क्रॉसिंग के पास तेज हवा में उड़ता हुआ एक लहंगा ओएचई लाइन के तारों में उलझ गया, जिससे धुंआ निकलने लगा। खतरे को भांपते हुए ट्रेन के चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी और कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि आसपास के किसी घर की छत से तेज हवा के कारण लहंगा उड़कर बिजली के तारों में फंस गया और उसमें आग लग गई। रेलवे के इलेक्ट्रिक स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लहंगे को तारों से हटाया और ओएचई लाइन की गहन जांच की। इस प्रक्रिया में लगभग 20 मिनट का समय लगा, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

कानपुर सेंट्रल के वाणिज्य निरीक्षक (सीटीआई) आशुतोष सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक लाइन में एक कपड़ा फंसा हुआ था। जैसे ही ट्रेन के ड्राइवर ने इसे देखा, उन्होंने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। कपड़े को हटाने के बाद, लाइन की पूरी तरह से जांच की गई और उसके बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शांति नगर क्रॉसिंग के आसपास घनी आबादी है और कई मकान बने हुए हैं। लोग अक्सर अपने कपड़े छतों पर सुखाने के लिए डालते हैं। माना जा रहा है कि तेज हवा के चलते ही यह लहंगा उड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस के ओएचई लाइन में फंस गया होगा, जिससे ट्रेन की रफ्तार पर अप्रत्याशित ब्रेक लग गया।

Related Posts

About The Author